पलवल: बंद घर में चोरों ने लाखों रुपये के कीमती सामान पर किया हाथ साफ

पलवल: बंद घर में चोरों ने लाखों रुपये के कीमती सामान पर किया हाथ साफ
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बंद घर में चोरों ने लाखों रुपये के कीमती सामान पर किया हाथ साफ


पलवल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में चोरों ने एक घर से लाखों रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवर चोरी करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। परिवार घर को ताला लगातार पोते के छठ पूजन के लिए हथीन गया था। घर लौटे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी गली नंबर-पांच निवासी महीपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ हथीन उपमंडल के छांयसा गांव में भाई के पोते के छठ पूजन के लिए गए थे। लेकिन सुबह जब घर पहुंचा तो मुख्य द्वार पर लगी ग्रिल का ताला टूटा हुआ मिला। जब घर के अंदर गया तो देखा की कमरे व अलमारी खुली हुई थी और तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था।

महीपाल ने बताया कि दूसरे कमरे में भी बैड पर बिस्तर इधर-उधर पड़े मिले। उन्होंने जब घर के सामान व नकदी को देखा तो गायब थी। उसने शिकायत में कहा कि घर पर 1 लाख 70 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। इसके अलावा घर में 7 तोले सोने और एक किलोग्राम चांदी के आभूषण थे, जो सभी गायब थे।

घर में चोरी की सूचना उसने किठवाड़ी पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना करने के बाद उसकी लिखित शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई।कैंप थाना प्रभारी सीमा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिपाल के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर चोरों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही चोरों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub