प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Dec 15, 2024, 11:47 IST
WhatsApp Channel
Join Now
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पटेल का व्यक्तित्व और कृतित्व राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकसित भारत के संकल्प की प्राप्ति के लिए नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके स्मारक पर शत-शत नमन।” उनका व्यक्तित्व और कृतित्व राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए देशवासियों की प्रेरणाशक्ति बनी रहेगी।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा