मार्कंडेय महादेव धाम के पास बनेगा स्वागत द्वार, सीडीओ ने धाम का किया निरीक्षण, दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मार्कंडेय महादेव धाम के पास स्वागत द्वार और पगोडा बनेगा। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरूस्त किया जाएगा। इसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने निर्देश दिए। सीडीओ ने धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान बेंच की क्वालिटी ठीक न होने पर उसे बदलने और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत के निर्देश दिए। 

सीडीओ ने धाम में व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। वहीं सहायक अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि पानी की निकासी के लिए सरफेस ड्रेनेज 10-10 मीटर पर बनाएं। इससे पानी आसानी से निकल सकेगा। सीडीओ ने बेंच की क्वालिटी ठीक न पाए जाने पर उसे बदलने का निर्देश दिया। 

इनलैंड वाटर वे अथॉरिटी को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त जेटी को हटवाकर उसे ठीक कराएं। सीडीओ ने कैथी पंचायत भवन/सचिवालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पुस्कालय बनवाने और ग्राम पंचायत सचिव को रोस्टर के अनुसार वहां बैठने के निर्देश दिए। 

क्या होता है पगोडा
पगोडा स्तूप होता है। इसे बहुस्तरीय टॉवर भी कहते हैं। इसमें कई छतें होती हैं। पगोडा को महत्वपूर्ण अवशेषों और कलाकृतियों को रखने के लिए बनाया जाता है। पगोडा को अक्सर धार्मिक आयोजनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

सीडीओ ने इंटरलाकिंग मार्ग की शिकायत पर बैठाई जांच 
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत ढाका में अवधनाथ के घर से कन्हैया के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया। शिकायत मिलने पर प्रकरण की जांच के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व सहायक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story