वाराणसी : जमीन के नाम पर हेड कांस्टेबल से 18 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस कर रही छानबीन
वाराणसी। जमीन के सौदे के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सारनाथ थाने में तैनात डायल-112 के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार यादव ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
संजीव यादव के अनुसार उनकी मुलाकात मंडुवाडीह के चांदपुर निवासी मुकेश कुमार से हुई थी। मुकेश ने उन्हें रोहनिया के दफ्फलपुर में जमीन दिखाई और 22 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इस सौदे के तहत संजीव ने बैंक से 15 लाख रुपये का लोन लिया और अपने पास से तीन लाख रुपये जोड़कर कुल 18 लाख रुपये मुकेश के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
जब जमीन की रजिस्ट्री के लिए संजीव ने मुकेश से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल नंबर बंद पाया गया। कई प्रयासों के बावजूद मुकेश का कोई पता नहीं चल सका। परेशान होकर संजीव यादव ने सारनाथ थाने में मुकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।