अरनिया सेक्टर में नशीले पदार्थों सहित ड्रोन बरामद
जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। बीएसएफ ने अरनिया सेक्टर में नशीले पदार्थों सहित पाक ड्रोन को अपने कब्जे में लिया है।
बीएसएफ ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया की बीती रात लगभग 2010 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में तैनात बीएसएफ जम्मू के सतर्क सैनिकों द्वारा एक तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया जिसमें बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका और 495 ग्राम नशीले पदार्थ सहित पाक ड्रोन को ज़ब्त कर लिया।
अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफकर्मियों के अथक समर्पण और तीखी निगरानी ने एक बार फिर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को हरा दिया है जिससे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।