कोलकाता से 300 टन कोयला लेकर काशी आएगा जलयान, जलमार्ग गतिविधियां होंगी तेज
वाराणसी। कोलकाता से 300 टन कोयला लेकर एमबी होमी भाभा जलयान वाराणसी के लिए रवाना होगा। यह 28 दिसंबर को वाराणसी पहुंचेगा। केंद्रीय जलमार्ग परिवहन मंत्री सर्वानंद सोनोवाल इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कोलकाता से वाराणसी के बीच जलमार्ग परिवहन गतिविधियों को अब रफ्तार देने की तैयारी है।
दरअसल, सड़क परिवहन की तुलना में जलमार्ग परिवहन लगभग 35 प्रतिशत सस्ता है। इसलिए जलमार्ग परिवहन पर जोर दिया जा रहा है। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि जलयान रविवार को कोलकाता से रवाना होगा और नववर्ष से पूर्व 28 दिसंबर को वाराणसी पहुंच जाएगा। नियमित अंतराल पर कोलकाता से पटना होते हुए वाराणसी के बीच आवाजाही करेगा।
अरविंद सिंह ने बताया कि जलयान के नियमित संचालन के लिए एजेंसी भी तय हो गई है। कोलकाता से पटना और कोलकाता से वाराणसी के बीच व्यावसायिक जलयानों का संचालन किया जाएगा। कोलकाता से पटना तक 2000 टन क्षमता वाले जलयान आएगा। इस एएआई जलयान पर सीमेंट में प्रयोग होने वाला जिप्सम लदा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।