काशी विश्वनाथ समेत चार जोड़ी ट्रेनें फरवरी में रहेंगी निरस्त, बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग ब्लाक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लाक के चलते काशी विश्वनाथ समेत पांच जोड़ी ट्रेनें 14 से 17 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

कोहरे के चलते पहले भी ये ट्रेंने कई बार निरस्त हो चुकी हैं। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बनारस से 14 से 16 फरवरी और देहरादून से 15 से 17 फरवरी को चलने वाली 15119/20 बनारस देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

बनारस से 15,16 व 17 फरवरी और नई दिल्ली से 16 से 18 तक चलने वाली 15127/28 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनारस से 16 फरवरी को चलने वाली 22541 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस से 17 फरवरी को चलने वाली 22542 आनंद विहार टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। हावड़ा 13 से 18 और काठगोदाम से 15 से 20 तक चलने वाली 13019/20 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।  

20 मिनट लेट चलेगी गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस 
ननखार स्टेशन यार्ड में ट्रैक कार्य के चलते ब्लाक से ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वाराणसी सिटी से 16,21,23 व 28 दिसंबर को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। वहीं कोहरे के कारण 15159/15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस के संचालन में कमी की गई थी, जिसे 16 दिसंबर से पूर्व की तरह बहाल कर दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story