रायसेन में भोजपुर मंदिर के पास वन विभाग ने दो बाघों का किया रेस्क्यू, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया

रायसेन, 1 अप्रैल (हि.स.)। रायसेन में भोजपुर मंदिर के पास घूम रहे दो बाघों को वन विभाग ने मंगलवार काे रेस्क्यू कर लिया है। वन विहार भोपाल और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने सोमवार पिंजरे लगाए थे। साेमवार रात करीब 9 बजे एक बाघ पिंजरे में कैद हो गया। जबकि दूसरे बाघ को मंगलवार काे ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा गया। दोनों को चेकअप के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है।
दरअसल, रायसेन में भोजपुर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में पिछले एक महीने से दाे बाघाें का मूवमेंट देखने को मिल रहा था। दोनों 10 से ज्यादा मवेशियों का शिकार कर चुके हैं। बाघ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। किसान अपनी फसलों को काटने के लिए भी बाहर जाने से डर रहे थे। भोजपुर, मंडीदीप और बंगरसिया आने-जाने के लिए जंगल से गुजरना पड़ता है। फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को देर रात यहां से गुजरना पड़ता है। बाघों के मूवमेंट से ग्रामीण डर में जी रहे थे। इसी के चलते उन्होंने वन विभाग से बाघों के रेस्क्यू की मांग की। सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद ऑपरेशन चलाकर 24 घंटे के अंदर बाघाें काे रेस्क्यू कर लिया गया। इस दोनों बाघों को भाई बताया जा रहा है। जो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय बाघ हैं। रेस्क्यू के बाद दोनों बाघों को सुरक्षित रूप से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे