पलवल में सरसों की सरकारी खरीद शुरू

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में सरसों की सरकारी खरीद शुरू


पलवल, 27 मार्च (हि.स.)। जिले की अनाज मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। मार्केट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने सरसों का एमएसपी 5,950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में विशेष व्यवस्था की गई है। जिन किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, उन्हें फोन कर मंडी में फसल लाने की सूचना दी जा रही है। किसान गेट पास के जरिए अपनी फसल सरकारी दर पर बेच सकते हैं।

मंडियों में किसानों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। बिजली, पीने का साफ पानी और छाया की व्यवस्था की गई है। फसल रखने के लिए उचित जगह और बारदाने की व्यवस्था भी की गई है। सफाई व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सचिव ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर और साफ करके मंडी में लाएं। इससे उन्हें फसल का उचित दाम मिल सकेगा। सरकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिले और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले।

मार्केट कमेटी सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों को सरकारी रेट पर सरसों की बिक्री करनी है और एमएसपी का लाभ लेना है, उन्हें पहले ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद किसानों का वेरिफिकेशन किया जाएगा और बिक्री की मंजूरी दी जाएगी। इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने पोर्टल का उपयोग अनिवार्य किया है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लें। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से किसानों को मंडियों में पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही हैं। किसान रोशन लाल, राजबीर सिंह, चौखराम व राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि उनकी सरसों की फसल की खरीद निर्धारित समर्थन मूल्य पर की जा रही है।

गोपालगढ़ के किसान बुद्ध सिंह ने बताया कि वे अपनी सरसों की फसल लेकर मंडी में आए और सरकारी खरीद पर खरीदी गई। भंगूरी गांव के किसान घनश्याम ने बताया कि वे अपनी एक एकड़ की फसल बिक्री के लिए लेकर आए हैं। अनाज मंडी में किसानों की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है और किसानों को कोई परेशानी नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub