सोनीपत मेयर ने अधकारियाें को लगाई फटकार, सीवरेज लाइन की कराई सफाई

सोनीपत, 3 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने कालूपुर गांव के पीछे दहिया
कॉलोनी को जाने वाले मार्ग पर फैले सीवरेज के गंदे पानी की लगातार आ रही शिकायतों के
चलते मौका देखा और अधिकारियों को बुलाया फटकार लगाई। उन्होंने स्थायी समाधान के लिए योजना तैयार
करने के निर्देश दिए और अस्थाई तौर पर पानी निकलने के लिए ट्रैक्टर लगाया सीवरेज की लाइन
की सफाई शुरू करवाई।
गुरुवार को राजीव जैन ने अधिकारियों से कहा कि समस्या के स्थायी
समाधान के लिए सड़क से लहराड़ा वाले रास्ते तक सीवेरज को नई लाइन बिछा कर सीवेरज ट्रीटमेंट
प्लांट तक जाने वाली बड़ी लाइन में जोड़ने कि संभावनाएं तलाश कर एस्टीमेट तैयार किया
जाये। उन्होंने बताया कि इस सीवर लाइन के डलने
से विशाल नगर, कबीर नगर को बड़ी राहत मिल सकती है। पार्षद मोनिका अनिल नागर, भाजपा नेता
अनिल ग्रोवर, अधीक्षण अभियंता देवेंद्र, कनिष्ठ अभियंता सचिन शर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना