इमरान मसूद का स्वयं को भगवान श्रीराम का वंशज बताना हास्यास्पद : विकास त्यागी

WhatsApp Channel Join Now
इमरान मसूद का स्वयं को भगवान श्रीराम का वंशज बताना हास्यास्पद : विकास त्यागी


सहारनपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सांसद इमरान मसूद के बयान पर पलटवार किया है। उन्हाेंने मसूद के स्वयं को भगवान श्रीराम का वंशज बताते हुए श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में शामिल किए जाने की मांग करने वाले बयान काे हास्यास्पद करार दिया है।

विकास त्यागी ने कहा कि यदि इमरान मसूद वास्तव में स्वयं को भगवान राम का वंशज मानते हैं, तो उन्हें ये बताना चाहिए कि उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कितनी बार कार सेवा की और कितनी बार उस आंदोलन में भाग लिया। अब जब भगवान श्रीराम का मंदिर बन चुका है तो इमरान मसूद ट्रस्ट में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। मसूद केवल हिंदू वोट पाने के लिए इस तरह की 'नौटंकी' बहुत सोच समझकर कर रहे हैं।

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर बोलते हुए विकास त्यागी ने कहा कि ये बोर्ड भूमाफियाओं का अड्डा बन गया था, जिसे 70 वर्ष पहले ही समाप्त कर देना चाहिए था। वक्फ बोर्ड ने लाखों बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसमें से अधिकांश हिंदुओं की हैं। अब माेदी सरकार ने इसमें संशोधन कर इसका अंतिम संस्कार कर दिया है जो बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। अब सरकार को अवैध रूप से कब्जाई जमीनों को सरकारी नियंत्रण में ले लेना चाहिए और बंग्लादेश व पाकिस्तान के प्रताड़ित हिन्दुओं को लाकर इन जमीनों पर बसाना चाहिए।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI

Share this story