करधनी विस्तार योजना में 15 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण, मुकत जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपए

WhatsApp Channel Join Now
करधनी विस्तार योजना में 15 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण, मुकत जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपए


जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-12 में कालवाड रोड पर करधनी विस्तार योजना में बेशकीमती 50 करोड़ रुपए की करीब 15 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इसके अलावा दस बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बसाई जा हरी पांच अवैध कॉलेानियों पर भी जेडीए ने बुलडोजर चलाया है।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-12 में स्थित कालवाड रोड पर करधनी विस्तार योजना में 15 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से 80 झुग्गी-झोपड़ियां, तिरपाल, बांस तम्बू लगाकर, व अन्य सामान डालकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है।

जेडीए द्वारा जोन-12 में स्थित कालवाड रोड पार्थ सिटी के पीछे मण्डाभोपा वास में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि ‘‘दिव्या कॉलोनी‘‘ के नाम से,कालवाड रोड पार्थ सिटी के पीछे ही दूसरी करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘लक्ष्मी विहार‘ के नाम से, जोन-10 में स्थित आगरा रोड ढूंढ नदी के दांयी तरफ करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,आगरा रोड डूड नदी के बायीं तरफ दूसरी करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और आगरा रोड डूड नदी के पास करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-09 में स्थित जगतपुरा अशोक विहार में सरकारी आम रास्ते रोड सीामा की भूमि पर अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल, बनाकर अवरूद्ध किए गए रास्ते को खुलवाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story