नारनौल में राजस्थान से अवैध बजरी-रोड़ी ला रहे छह वाहन पकड़े, 15 लाख का लगा जुर्माना

नारनाैल, 27 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन तथा खनिज का अवैध परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। पुलिस के सहयोग से जिला प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार खनन क्षेत्रों सहित विभिन्न जगहों पर कड़ी निगरानी कर रही है। जिला महेंद्रगढ़ में 24 से 27 फरवरी तक संयुक्त टीम ने 750 वाहनों की चेकिंग की है।
उपायुक्त ने गुरूवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर खनन से जुड़े सभी कार्यों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। फिलहाल जिला में कहीं भी अवैध खनन नहीं हो रहा है। राजस्थान से बिना बिल के आ रहे वाहनों पर लगातार जुर्माना लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि पिछले तीन दिनों में जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न स्थानों पर छह वाहन राजस्थान से अवैध तरीके से बजरी तथा रोड़ी ढोते पकड़े गए हैं। इन वाहनों पर 15 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक के पांडुरंग हर रोज खनन के मामले में रिपोर्ट ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला