भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध हेरोइन एवं ड्रोन बरामद


जैसलमेर, 03 अप्रैल (हि.स.)। गंगानगर के श्रीकरणपुर सेक्टर में बुधवार रात्रि भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। संदिग्ध हेरोइन का वजन 500 ग्राम है।
सीमा सुरक्षा बल के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों की रात्रि गश्त की वजह से ड्रग्स तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान से भेजी गयी ड्रग्स खेप को प्राप्त करने के लिए निश्चित स्थान पर नहीं पहुंच पाये। इसलिए एक पैकेट में 500 ग्राम संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।
इससे पहले भी पाकिस्तान ड्रोन से भारतीय सीमा में हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करता रहा है, जिसे सीमा सुरक्षा बल ने निरंतर नाकाम किया है। इससे पहले 21 मार्च 2025 को भी सीमा सुरक्षा बल ने सतराना, बीकानेर से लगी भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।
राजस्थान फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल के आईजी एमएल गर्ग ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करी को लेकर सजग एवं सतर्क है तथा सीमावर्ती क्षेत्र में रात्रि गश्त एवं विशेष प्रकार के अभियान चलाए जा रहे है। सीमा सुरक्षा बल ड्रग तस्करी को पूर्णतया समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर