सरकार के कार्यक्रमों को सफल बनाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभा रहा विश्वविद्यालय : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
सरकार के कार्यक्रमों को सफल बनाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभा रहा विश्वविद्यालय : प्रो. नरसी राम बिश्नोई


साइक्लोत्थान कार्यक्रम में भाग लेंगे विश्वविद्यालय

के विद्यार्थी, अधिकारी किए नियुक्त

हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी नशामुक्त हरियाणा के लिए जागरूकता के लिए हरियाणा उदय के तहत 5 अप्रैल को महाबीर

स्टेडियम में ‘साइक्लोथॉन 2.0’ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इसमें

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजविप्रौवि) के फिजियोथेरेपी

विभाग के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. वरूण सिंह पूनिया, डॉ. रामनिवास को मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी

के विद्यार्थियों सहित 5 अप्रैल को आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए नियुक्त

किया गया है।

इस कार्यक्रम को हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर फिजियोथेरेपी पंचकूला के निर्देशानुसार

संचालित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

ने कहा कि गुजविप्रौवि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने

में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय का फिजियोथेरेपी

विभाग राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त हरियाणा कार्यक्रम को सफल बनाने में

अपनी भूमिका अदा कर रहा है। आप सभी का यह योगदान न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा

देगा, बल्कि समाज में फिजियोथेरेपी के महत्व को भी उजागर करेगा। आपकी यह पहल निस्संदेह

प्रेरणादायक है और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करती है।

फिजियोथेरेपी विभाग की अध्यक्षा प्रो. जसप्रीत

कौर ने फिजियोथेरेपिस्टों की टीम का उत्साहवर्धन करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा

कि इस कार्यक्रम को पूर्ण निष्ठा के साथ भाग लेकर सफल बनाएं व समाज व प्रदेश के प्रति

अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए राष्ट्र उत्थान के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story