डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया पहला अ‌र्घ्य

WhatsApp Channel Join Now
डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया पहला अ‌र्घ्य


डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया पहला अ‌र्घ्य


फारबिसगंज/अररिया, 3 अप्रैल (हि.स.)।फारबिसगंज शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को विभिन्न घाटों पर लोक आस्था और सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ के तीसरे दिन महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न हो जाएगा। अररिया जिला मुख्यालय में परमान नदी सहित नहर किनारे डूबते हुए सूर्यको अ‌र्घ्य दिया।

फारबिसगंज शहर के सुल्तान पोखर, कोठी हाट एवं अलख निरंजन आदि घाटों पर भक्ति में सराबोर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। कुछ भक्त पैदल तो कुछ वाहन से अपने अपने पसंदीदा घाटों की ओर बढ़ते दिखे। इस दौरान छठ मैया के मनुहार में बज रहे गीत ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। साथ ही कई लोगों ने अपने अपने घरों में गड्ढानुमा तालाब बनाकर महिलाओं ने अ‌र्ध्य दिया। दोपहर बाद से ही महिलाएं पूजा की तैयारी में जुट गई थी। शुक्रवार सुबह को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया जाएगा। व्रति अपने-अपने घरों के पास ही अ‌र्घ्य देकर सूर्य भगवान से सुख समृद्धि और शांति की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

Share this story

News Hub