हिसार: छात्रों को बेहतरीन नौकरी के अवसर प्राप्त करते देखकर कर रहे गौरवांवित महसूस : डॉ. नरेश जिंदल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: छात्रों को बेहतरीन नौकरी के अवसर प्राप्त करते देखकर कर रहे गौरवांवित महसूस : डॉ. नरेश जिंदल


लुवास के छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों में

मिली कैंपस प्लेसमेंट

हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु

चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य

से लुवास से बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस ऐंड एनिमल हसबेंडरी (बीवीएससी एंड एएच) के हाल

ही में उत्तीर्ण सात स्नातक छात्रों को दो प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आकर्षक नौकरी

की पेशकश की गई है। दो छात्रों को पुणे स्थित संस्थान बैफ एवं पांच छात्रों को जीएमएम

अंजनेया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठित संस्थान टेल्सवे में चयनित किया गया है।

चयनित

छात्रों, जिनमें दो छात्राएं एवं पांच छात्र शामिल है को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के

दौरान कंपनी द्वारा लुवास में आयोजित साक्षात्कार में मौके पर ही नौकरी की पेशकश की

गई। कंपनी के अनुसार ये चयनित विद्यार्थी हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चंडीगढ़ और गुरुग्राम

सहित पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर काम करेंगे। यह उपलब्धि उद्योग के लिए तैयार

पेशेवरों को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेश जिंदल ने चयनित छात्रों

को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. जिंदल ने कहा कि हम अपने छात्रों

को बेहतरीन नौकरी के अवसर प्राप्त करते देखकर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। यह उपलब्धि

हमारे छात्रों, शिक्षकों और प्लेसमेंट टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग व पशु चिकित्सा

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने भी सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी

और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

छात्र कल्याण निदेशक की उपस्थिति में कैंपस प्लेसमेंट

सेल ने डॉ. रेनू गुप्ता, सह-छात्र कल्याण निदेशक और लुवास के डॉ. तरुण कुमार के साथ

मिलकर चयन प्रक्रिया को सुगम बनाया। चयनित छात्रों को औपचारिक रूप से ऑफर लेटर भी प्रदान

किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story