32 करोड़ में बनेगा निगधु में कॉलेज

WhatsApp Channel Join Now

- कलायत में बनेगा बारातघर

- सिरसा की गौशालाओं में शेड बनाने को अनुदान देगी सरकार

चंडीगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी के सवाल के जवाब में बताया कि निगधु में सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण पर 32 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे। गुरुवार को विधासभा की कार्यवाही के दौरान ढांडा ने कहा कि दो महीने में सरकार इसकी प्रशासनिक अनुमति देगी और कॉलेज निर्माण शुरू होगा। कॉलेज में स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा लोकसेवा आयोग एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड भेजी जा चुकी है। कबीरपंथी ने कहा कि स्टॉफ नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नियमित भर्ती होने तक सरकार वैकल्पिक प्रबंध करे।

कलायत में नगर पालिका द्वारा भगवान परशुराम बारातघर निर्माण करवाया जाएगा। जुलाई-2018 में बारातघर के लिए 1 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। यह बारातघर पौने दो एकड़ जमीन पर बनना था। निकाय मंत्री महिपाल ढांडा ने स्थानीय विधायक विकास सहारण के सवाल पर गुरुवार को बताया कि लोगों की डिमांड पर बारातघर की जमीन बढ़ाकर तीन एकड़ कर दी गई। ऐसे में सरकार ने बजट में भी बढ़ोतरी करके 2 करोड़ 38 लाख रुपये कर दिया। 1 करोड़ 87 लाख खर्च किए जा चुके हैं। अब दूसरे चरण में बाकी पैसा बारातघर पर लगाया जाएगा।

सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने बेसहारा पशुओं का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सिरसा की दो गौशालाओं में जमीन की उपलब्धता बताते हुए इनमें शेड निर्माण की मांग की। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्थानीय निकायों की परिधि में आने वाली गौशालाएं अगर आवेदन करती हैं तो सरकार की ओर से शेड के लिए ग्रांट दी जाएगी। गोयल ने कहा कि नई गौशालाओं की स्थापना पर भी सरकार जोर दे रही है। इसी तरह से कुत्तों का टीकाकरण करवाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub