सोनीपत में हॉफ मैराथन युवा शक्ति की नशे पर कराएगी विजय: उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में हॉफ मैराथन युवा शक्ति की नशे पर कराएगी विजय: उपायुक्त


सोनीपत में हॉफ मैराथन युवा शक्ति की नशे पर कराएगी विजय: उपायुक्त


-मुरथल से मिशन तक की दौड़ उत्साह भरा जज्बा 60 हजार से अधिक लोगों का पंजीकरण

-भव्य

तैयारियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष तकनीक से समय मापने की सुविधा

सोनीपत, 29 मार्च (हि.स.)। सोनीपत में 30 मार्च को आयोजित होने वाली सोनीपत हाॅफ मैराथन

की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ आयोजन

स्थल का शनिवार को दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढ़खालसा भी

मौजूद रहे। उपायुक्त ने पार्किंग, जलपान, रनिंग किट वितरण, बैठने की व्यवस्था और स्वच्छता

से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

दिए।

उपायुक्त ने बताया कि इस मैराथन के प्रति जिले के लोगों में

जबरदस्त उत्साह है और अब तक 60,000 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। यह

पहल हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के

लिए की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय

से करेंगे।

इस अवसर को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने आयोजन स्थल

को भव्य रूप दिया है। जगह-जगह होर्डिंग्स और फ्लैक्स लगाए गए हैं। हरियाणा के प्रसिद्ध

कलाकार एमडी देसी रॉक स्टार सहित अन्य कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। मैराथन

मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर स्टेज बनाए गए हैं, जहां स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुतियां

देंगे।

मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त

बीब (स्टिकर) दिया जाएगा, जिससे वे अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे और आयोजन

के उपरांत अपने दौड़ से जुड़े फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे। यह मैराथन एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल

मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज द्वारा प्रमाणित रूट पर आयोजित की जाएगी।

मैराथन का रूट मुरथल विश्वविद्यालय से शुरू होकर अग्रसेन चौक,

महाराणा प्रताप चौक, बहालगढ़ रोड, दिवान फार्म और वर्धमान गार्डनिया रेजिडेंशियल सोसाइटी

से होते हुए वापस मुरथल विश्वविद्यालय पर समाप्त होगा। पुलिस विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी

जारी की है,जिसके तहत सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक मैराथन रूट पर आमजन की आवाजाही

प्रतिबंधित रहेगी।

मैराथन के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

पूरे रूट पर पीने के पानी, शौचालय, मेडिकल सुविधा और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। प्रतिभागियों

के लिए विशेष पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जिसमें सामान्य, वीआईपी और अधिकारियों

के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा होगी। युवाओं को प्रेरित करने के लिए उपायुक्त ने सेल्फी प्वाइंट

पर फोटो खिंचवाई और सभी जिलावासियों से नशे के विरुद्ध इस अभियान में भाग लेकर इसे

जन आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मैराथन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देगी

बल्कि जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub