गुरुग्राम: प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री पर छापा, ठोंका सात लाख रुपये जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री पर छापा, ठोंका सात लाख रुपये जुर्माना


-निगम की टीम ने 7300 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक किया जब्त

-गुरुग्राम नगर निगम टीम ने भीम कॉलोनी सराय अलावर्दी क्षेत्र में की कार्रवाई

गुरुग्राम, 31 मार्च (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने सोमवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने भीम कॉलोनी सराय अलावर्दी क्षेत्र में एक प्लास्टिक निर्माण फैक्टरी पर छापा मारकर 7300 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया तथा संबंधित पर 7 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

सोमवार को सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने निरीक्षण के दौरान एक फैक्टरी पर छापा मारा। यहां पर टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक को देखा। पर्याप्त जांच व कार्रवाई के बाद टीम ने पूरे प्लास्टिक को जब्त कर लिया तथा संबंधित पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे सख्त हिदायत दी कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण, बिक्री व निर्माण को प्रतिबंधित किया हुआ है तथा नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह के नेतृत्व में गठित सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध सख्त अभियान चला रही है। टीम द्वारा समय-समय पर विभिन्न मार्केट व मंडी क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा बड़े स्टॉकिस्ट व निर्माण फैक्टरी पर भी रेड की जा रही है।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही नागरिकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करें तथा प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम अभियान में अपना योगदान दें। इस मुहिम का उद्देश्य गुरुग्राम केा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाना है, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub