गुरुग्राम: ट्रक की कार में टक्कर से एक की मौत, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: ट्रक की कार में टक्कर से एक की मौत, तीन घायल


-कार में सवार अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, कार हो गई थी खराब

गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। कार में सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे स्टाफ की कार में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्व चंपारण के रहने वाले रियाज अंसारी सोमवार को अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ वैगन आर कार में सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। जब वे इफ्को चौक के पास पहुंचे तो उनकी कार खराब हो गई। कार रोकने के बाद जब उन्होंने कार से उतरकर कार में खराबी देखना शुरू किया। इसी दौरान पीछे की तरफ से आ रहे एक तेज गति ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में रियाज अंसारी समेत कार में सवार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। रियाज अंसारी की कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला सहित तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story