हिसार : शोषितों-वंचिताें को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बाबा साहेब ने किए विशेष प्रयास : कुमारी सैलजा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शोषितों-वंचिताें को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बाबा साहेब ने किए विशेष प्रयास : कुमारी सैलजा


सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार के लघु सचिवालय में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा

पर किया माल्यार्पण

हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व सांसद

कुमारी सैलजा ने डॉ. आंबेडकर जयंती पर हिसार के लघु सचिवालय में स्थित बाबा साहेब भीमराव

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने

बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने का भी आह्वान किया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर ने विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री,

राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक के रूप में कार्य करके समाज को दिशा दिखाई। उन्होंने शोषित,

वंचित व पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए। इतना

ही नहीं भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और श्रमिकों, किसानों व महिलाओं के अधिकारों

का पुरजोर समर्थन किया। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में

अहम भूमिका निभाते हुए डॉ. आंबेडकर ने सुदृढ़ लोकतांत्रिक व्यवस्था की पैरवी की। वह

हमेशा सामाजिक न्याय व समानता के प्रबल पक्षधर रहे, इसलिए उन्होंने दलितों के उत्थान

के लिए शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज

बुलंद करते हुए समाज में नई चेतना जगाने का भी काम किया।

बाबा साहब के द्वारा दिए गए

भारत के मजबूत संविधान की वजह से आज हमारा लोकतंत्र बचा हुआ है अन्यथा रूस सहित कई

देशों का संविधान मजबूत न होने की वजह से वो देश टुकड़ों में बंट गए हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, हरियाणा

कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल व रविदास सभा के प्रधान

एसपी चालिया ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस दौरान डॉ. अंबेडकर महासभा के

प्रधान रघुवीर सुंडा, राजकुमार मुवाल, महासचिव सतबीर सभरवाल, एडवोकेट बजरंग इंदल, हरपाल

बूरा, भूपेंद्र गंगवा, अश्विनी शर्मा, मनोज राठी, संदीप बूरा प्रधान हिसार बार, समीर

भाटिया सचिव बार, एडवोकेट किशोर दहिया, रतन बडग़ुज्जर, सतेंद्र सिंह, राजाराम, एसपी

परिहार, ज्ञानचंद, मिया सिंह, शैलेश वर्मा, महेंद्र नारंग, बाला देवी खेदड़, कृष्ण

सातरोड़, दारा सिंह, कमलेश राय, सुरेंद्र सैनी, विजेंद्र कपूर, बाला देवी, सुभाष वर्मा,

जगदीश बिश्नोई, हरिकिशन प्रभुवाला, सुनील सहदेव, सुनील भारद्वाज, बंसीलाल गोदारा व

श्वेता शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub