सर्व कर्मचारी संघ,किसान सभा व जनवादी महिला समिति ने आयोजित किया सेमिनार

WhatsApp Channel Join Now
सर्व कर्मचारी संघ,किसान सभा व जनवादी महिला समिति ने आयोजित किया सेमिनार


कैथल, 14 अप्रैल (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सीटू किसान सभा व जनवादी महिला समिति के सांझे मंच शहीद यादगार समिति, दलित अधिकार मंच व हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के सांझा बैनर तले बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले,सफदर हाशमी की जयंती एवं जलियांवाला बाग हत्याकांड की विरासत पर एक वैचारिक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय राजकीय पूंजीवाद के अधिनायकत्व में उभर रहे, साम्राज्यवाद व साम्प्रदायिक विघटन के खतरे रहा।

इसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान व दलित अधिकार मंच के राज्य सहसंयोजक शिवचरण, जनवादी महिला समिति की राज्य उपप्रधान रामकली जांगड़ा व रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान रमेश हरित ने संयुक्त रूप से की और संचालन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के राज्य महासचिव कपिल सिरोही ने किया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, जिला प्रधान रामफल दयोहरा, किसान सभा के जिला सचिव सतपाल आनंद, ज्ञान विज्ञान समिति के जिला प्रधान अमृतलाल, कामरेड प्रेमचंद, विकास आनंद ने अपना संबोधन दिया।

इसी तरह 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन साम्राज्यवाद की क्रूर नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर हजारों की संख्या में मजदूर-किसान जलियांवाला बाग में अंग्रेजों की गोली का शिकार हुए अथवा शहीद हो गए। सेमिनार में जयप्रकाश शास्त्री,जसबीर सिंह, नरेश रोहेड़ा, धूप सिंह सिरोही, सावित्री देवी, रेखा,मास्टर अमरनाथ किठानिया, कृष्ण आर्य, ईश्वर ढांडा, बलवंत सिंह, कृष्ण चंदाना,दलबीर सिंह, अनूप सहोत्रा,ईश्वर सिरोही व रामपाल रति विशेष रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub