गुरुग्राम: अवैध सीवरेज कनेक्शन काटने गई नगर निगम की टीम पर हमला

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अवैध सीवरेज कनेक्शन काटने गई नगर निगम की टीम पर हमला


-सेक्टर-23 मार्केट में अवैध सीवरेज कनेक्शन पर कार्रवाई करने गई थी टीम

गुरुग्राम, 24 मार्च (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम की एक टीम पर साेमवार काे अवैध सीवरेज कनेक्शन काटने के दौरान हमला किया गया। इस मामले में निगम के कनिष्ठ अभियंता संजीत कुमार और सुपरवाइजर सुनील कुमार ने पालम विहार थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस थाना में दी गई शिकायत में कहा गया है कि गुरुग्राम नगर निगम की टीम सोमवार सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-23 मार्केट में अवैध सीवरेज कनेक्शन पर कार्रवाई करने गई थी। इसी दौरान दुकान नंबर 106 की मालकिन और उनके बेटे रोहित यादव ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ टीम से हाथापाई की।

इससे पहले, 19 मार्च को भी इसी अवैध कनेक्शन को निगम टीम ने काटा था और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान जारी किया गया था। लेकिन आरोपियों ने रात के समय दोबारा अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ लिया, जिसके चलते निगम की टीम को दोबारा मौके पर पहुंचना पड़ा।

नगर निगम टीम द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में सरकारी काम में बाधा डालने, ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी के साथ हाथापाई करने, लड़ाई-झगड़ा करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub