फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क से लाखों की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क से लाखों की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार


फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क के माध्यम से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-10 निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 14 दिसंबर 2024 को उसके वाट्सअप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया जिस पर पार्ट टाइम जॉब लिखा हुआ था। वाट्सअप मैसेज के लिंक पर क्लिक करने के बाद शिकायकर्ता एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई, जिसके बाद उसे तीन वीडियो देखने लिए कहा गया। वीडियो देखने के बाद 179 रूपये शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट में आ गए।इसके बाद मुझे प्रीपेड टास्क करने के लिए कहा गया जिसके लिए शिकायतकर्ता ने एक हजार रुपए ठगो के द्वारा बताए अकाउंट में डिपॉजिट किए तथा टास्क करने के बाद 1300 रूपये वापिस मिल गए। इस तरह अलग अलग ट्रांजैक्शन के जरिए शिकायतकर्ता ने टास्क के रूप में कुल 11 लाख 45 हजार 473 रूपये निवेश किए तथा जब निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाई। जिस संबंध में साइबर थाना बल्लभगढ़ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ। साइबर थाना बल्लभगढ़ द्वारा कार्रवाई करते हुए सोमवार को शुभम चौधरी (25) वासी सीकर राजस्थान राहुल(22) वासी सीकर राजस्थान व अजित(21) वासी सीकर राजस्थान को सीकर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शुभम अकाउंट होल्डर है जो नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है तथा शुभम ने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता राहुल को बेच दिया था आरोपी राहुल ने ये खाता कमीशन पर अजीत को बेच दिया था आरोपी अजीत ग्रेजुएट है। आरोपी राहुल,अजीत के मामा का लडक़ा है तथा तीनों आरोपी सीकर में रहकर ष्टत्ररु एग्जाम की तैयारी करते है खाते में ठगी के कुल 70 हजार रूपये आए थे। आरोपियों से अधिक पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub