फरीदाबाद : छह करोड़ में बनी नई सडक़ फिर उखाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : छह करोड़ में बनी नई सडक़ फिर उखाड़ी


सीवर लाइन के लिए खुदाई, पानी की पाइप फटी, संकट गहराया

फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। बल्लभगढ़ में प्याली चौक से सारन थाने तक छह महीने पहले नगर निगम ने 6 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन अब इसको सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए फिर से खोद दिया गया। इस दौरान पानी की पाइपलाइन फट गई, जिससे कई इलाकों में पानी संकट गहरा गया। सड़क खुदाई के कारण ट्रैफिक वन-वे हो गया, जिससे सारन थाने के सामने जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। खासकर आज दोपहर में स्कूल की छुट्टी के समय वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान्य दिनों में भी इस सडक़ पर जाम लगता है, लेकिन अब एक तरफ की सडक़ उखाडऩे से हालात और खराब हो गए हैं। खुदाई के दौरान बूस्टर की पेयजल लाइन फटने से ठेकेदार काम अधूरा छोडक़र भाग गया। मजदूरों के मुताबिक ठेकेदार बिना किसी सूचना के चला गया और उन्हें लकड़ी की मदद से पाइपलाइन को रोकने का निर्देश दिया। यह पाइपलाइन रेनीवाल से जुड़ी है, जो एनआईटी के विभिन्न इलाकों में पानी सप्लाई करती है। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान हैं। बल्लभगढ़ नगर निगम जोन के जेई प्रवीण ने बताया कि यह सडक़ डेढ़ साल पहले बनाई गई थी, लेकिन सीवर लाइन डैमेज हो गई थी, जिसे दोबारा बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की फाइल में यह साफ लिखा है कि सडक़ खोदने के बाद उसकी मरम्मत भी वही करेगा। जेई प्रवीण ने कहा कि पानी की पाइप लाइन को जल्द ही ठीक कर पानी आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub