एसपीईएल कार्यक्रम में युवाओं ने समझा पुलिसिंग, पुलिस की जिम्मेदारी व प्रणाली से हुए रूबरू

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में आयोजित एक माह लंबे एसपीईएल (स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंशल लर्निंग) कार्यक्रम के दूसरे सत्र का समापन पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हुआ। इस कार्यक्रम में युवाओं को पुलिस व्यवस्था, कानून व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारियों के practically पहलुओं से रूबरू कराया गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन, भगवानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्र और एसपीईएल के नोडल अधिकारी राजेंद्र यादव को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

नले

एसपीईएल के माध्यम से छात्रों को थानों में जाकर अपराध जांच, यातायात नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिला। इससे उन्हें न केवल पुलिस कार्यों की जटिलता समझने को मिली, बल्कि समाज में पुलिस की भूमिका, अनुशासन और पेशेवर आचरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।

सोशल मीडिया पर एसपीईएल की गतिविधियों को सक्रिय रूप से अपडेट करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बीएससी की छात्रा आदया विधि पांडेय को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी चौधरी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए इसे युवाओं के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक समझ को बढ़ाने वाला सराहनीय प्रयास बताया।

Share this story