वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने खुद को गोली से उड़ाया, छानबीन में जुटी पुलिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार शाम प्रयागराज स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना म्योर रोड स्थित मकान नंबर 330/5ए की है, जहां वह अकेले रह रहे थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी राइफल से गले में गोली मारी, जो सिर को चीरती हुई निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि इंस्पेक्टर तरुण लंबे समय से रीढ़ की गंभीर चोट और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। छह महीने पहले सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ता गया।

मूल रूप से गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी तरुण पांडेय हाल के महीनों में ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। उनकी पत्नी पूनम पांडेय और बेटा इशान पांडेय बेंगलुरु में रहते हैं, जबकि बेटी आशू पांडेय की शादी इसी साल 1 मार्च को लखनऊ में हुई थी।

रविवार शाम करीब छह बजे पास में रहने वाली नूरी नाम की महिला ने गोली चलने की आवाज सुनी। वह तुरंत घर पहुंची, जहां दरवाजा खुला मिला और भीतर तरुण खून से लथपथ हालत में पड़े थे। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

जांच में यह भी सामने आया है कि तरुण कुमार को 12 सितंबर 2024 को ड्यूटी में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया था। 15 सितंबर को उन्होंने आमद दी और 20 नवंबर को बहाल हुए, लेकिन इसके बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं लौटे। डीसीपी प्रयागराज नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Share this story