ड्रग्स तस्करी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तरी-पूर्वी जिले के नंद नगरी थाना पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित
की पहचान नंद नगरी निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 250.37 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपित अजय ने अपना अपराध स्वीकार कर बताया की वह इस नशीले पदार्थ को लोकल इलाके में बेचने के लिए लाया था।
पुलिस के मुताबिक नंद नगरीथाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में एक व्यक्ति ड्रग्स लेकर आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने गुरुवार रात ई-ब्लॉक, नन्द नगरी के पास एक संदिग्ध को रोका। संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 250.37 ग्राम स्मैक बरामद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी