उपराज्यपाल ने दिल्ली एनडीएमसी स्कूलों के 5,000 छात्रों के साथ ‘तिरंगा यात्रा’ का किया नेतृत्व
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) स्कूलों के पांच हजार छात्रों का “तिरंगा यात्रा” में नेतृत्व किया। उसके बाद एनडीएमसी चेस्ट पॉलीक्लिनिक, बेयर्ड लाइन, शहीद भगत सिंह मार्ग (शिवाजी स्टेडियम के पास), नई दिल्ली में एक आयुर्वेदिक औषधालय का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर एलजी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को सम्मानित किया। साथ ही एनडीएमसी ने अमन सहरावत को एनडीएमसी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया।
तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि इस वर्ष 8 अगस्त को केंद्र सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तीसरे संस्करण की घोषणा की है, जो 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक चलेगा। भारतीय स्वतंत्रता का यह उत्सव हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस से एक सप्ताह पहले शुरू होता है। इस वर्ष 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें ब्रिटिश शासन से जो स्वतंत्रता मिली है, वह हमें बहुत बड़ी कीमत पर मिली है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए, राष्ट्र की रक्षा, विकास और प्रगति के लिए उनसे और अधिक प्रेरणा लेने के लिए उन्हें याद करना हमारा कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य राष्ट्र को एकजुट करना और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाकर देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करना है। 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्देश्य है कि देश का हर नागरिक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर आए और उसे फहराए। एलजी ने छात्रों के जज्बे की प्रशंसा की और भारत की आजादी के लिए बलिदान को याद रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
तिरंगा यात्रा में एनडीएमसी स्कूल के छात्रों ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक, इनर सर्कल का मार्ग तय किया। लगभग पांच हजार स्कूली छात्र, शिक्षक, अभिभावक, अन्य व्यक्ति और एनडीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी पूरे जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए 'तिरंगा यात्रा' अभियान में शहर भर के छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें एनडीएमसी-अटल आदर्श और नवयुग स्कूल सबसे आगे रहे। छात्रों ने तिरंगा यात्रा, तिरंगा श्रद्धांजलि, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा कैनवास के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण, देशभक्ति गीत और मानव श्रृंखला सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जो सभी राष्ट्रीय ध्वज के विषय पर केंद्रित थे।
आयुर्वेदिक औषधालय का उद्घाटन-
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने के बाद, एलजी दिल्ली ने एनडीएमसी चेस्ट पॉलीक्लिनिक, बेयर्ड लाइन, शहीद भगत सिंह मार्ग (शिवाजी स्टेडियम के पास), नई दिल्ली में एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का उद्घाटन करते हुए एलजी ने कहा कि पॉलीक्लिनिक कॉम्प्लेक्स, जिसमें वर्तमान में एलोपैथिक और होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के साथ-साथ एक चेस्ट क्लिनिक भी है, अब एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को शामिल करने से और समृद्ध हो गया है। यह अतिरिक्त सुविधा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और स्थानीय समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को संबोधित करती है, जो अधिक व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।