चोरी के मामले में पुलिस ने गोवा से आरोपित को दबोचा

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने मालिक की कार से 16 लाख रुपये के आभूषण व नकदी चुराने वाले ड्राइवर को गोवा

से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ड्राइवर की पहचान इंदुलुरी रंगा रेड्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक हीरे का हार, एक जोड़ी हीरे की बाली जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये है और नकद पचास हजार रुपये

बरामद किए है। दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने शुक्रवार को बताया कि 24 मार्च को ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि अज्ञात शख्स ने उसकी गाड़ी में रखे हीरे के आभूषण और एक लाख 30 हजार रुपये चोरी कर लिये हैं। वह अपनी गाड़ी पहाड़ी वाला गुरुद्वारा, जीके-आई के सामने खड़ी करके गई थी। पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की तो पता चला कि उसका ड्राइवर इंदुलुरी रंगा रेड्डी वारदात के बाद से लापता है। पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो वह बंद मिला। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला इंदुलुरी रंगा रेड्डी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित अंतिम बार दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर देखा गया है। जहां से वह गोवा गया है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस की एक टीम को गोवा भेजा गया। दिल्ली पुलिस ने गोवा पुलिस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub