खुली नाली से बना हुआ है जान का खतरा


धमतरी, 25 मार्च (हि.स.)। सोरिद वार्ड क्रमांक 35 में बनाए गए निकासी नाली निर्माण में अनियमितता बरती गई है। नाली निर्माण के बाद स्लैब नहीं ढके जाने से यहां लोगों के गिरने का अंदेशा बना हुआ है। वार्डवासियों ने शासन के आदेशानुसार नाली निर्माण करने की मांग की है।
सोरिद वार्ड क्रमांक 35 के नाली निर्माण में तकनीकी मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं होने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 35 सोरिद वार्ड में काली मंदिर के पास उर्वशा घर, जैन घर से साई मंदिर होते हुए नेशनल हाईवे 30 तक 200 मीटर नाली निर्माण स्वीकृत है। जिसका कार्य उपयंत्री के कथन अनुसार पूर्ण हो चुका है।
कार्य में उपउपयंत्री द्वारा कार्य का सही निरीक्षण एवं निर्देशन नहीं दिए जाने के कारण नाली में बहाव सही नहीं है, क्योंकि नाली का बेड लेवल सही नहीं है उसी प्रकार नाली के प्राक्कलन में नाली के ऊपर पूरे 200 मीटर में स्लैब का प्रावधान है, परंतु स्लैब सिर्फ घर के दरवाजों के पास ही किया गया है। अन्य जगहों पर नाली को नहीं ढंका गया है। जहां पर आवश्यक समझकर ढंकने के लिए कहा गया वहां पर भी नहीं ढंका नहीं गया है, जिसके कारण वाहन एवं बच्चों के गिरने का डर बना हुआ है। वार्ड के भुवन लाल सिन्हा ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार के अनुक्रमांक दो का कार्य करवाया ही नहीं गया है। कार्य की गुणवत्ता प्रकरण अनुसार नहीं है। उपरोक्त बिंदुओं की जांच स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन से हटकर कार्य कराए जाने पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर रीता यादव ने कहा कि निकासी नाली की अनियमिता की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा