जल संसाधन विभाग की योजना से नालंदा और शेखपुरा जिले में 10,780 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलने लगी है सिंचाई सुविधा

WhatsApp Channel Join Now
जल संसाधन विभाग की योजना से नालंदा और शेखपुरा जिले में 10,780 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलने लगी है सिंचाई सुविधा


-सकरी नदी पर दरियापुर वीयर एवं इसकी वितरण प्रणाली का तेजी से हो रहा निर्माण कार्य

पटना, 28 मार्च (हि.स.)।बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा नालंदा और शेखपुरा जिले के बड़े इलाके में सिंचाई सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से दरियापुर वीयर सिंचाई योजना का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सकरी (जीराईन) नदी पर दरियापुर वीयर के निर्माण और इसके वितरण प्रणालियों के पुनर्स्थापन की इस योजना की भौतिक प्रगति 92 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। योजना से दोनों जिलों में कुल 10,780 हेक्टेयर कृषि भूमि को वर्ष 2024 से ही सिंचाई सुविधा मिलने लगी है।

सकरी नदी पर दरियापुर-मानपुर गांव के पास सिंचाई प्रणाली का निर्माण आजादी से पहले कराया गया था, जिससे क्षेत्र के 60 से अधिक गांवों को खरीफ फसल के लिए सिंचाई सुविधा मिलती थी। लेकिन, वर्ष 1994 के बाद यह व्यवस्था ठप हो गई थी और वर्ष 2001 की बाढ़ में वीयर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलनी बंद हो गई थी।

अब, इस पुराने वीयर से 1,280 मीटर अपस्ट्रीम में एक नया वीयर एवं इसे निर्दिष्ट वितरण प्रणालियों का निर्माण एवं पुनर्स्थापन कार्य कराया गया है और अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।

जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना की लागत राशि 33.57 करोड़ रुपये है और इसे जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। विभाग के अधिकारी इस योजना की प्रगति की सतत निगरानी कर रहे हैं, जिससे इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सकेगा।

इस सिंचाई योजना से शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड और नालंदा जिले के कतरीसराय, अस्थावां, गिरियक तथा बिहारशरीफ प्रखंड के किसानों को सीधा लाभ होने लगा है।

दोनों जिलों में कुल 10,780 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है। इस योजना से क्षेत्र में कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ेगी।

जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता पूरे राज्य में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story