पीएम आवास योजना के तहत 75,295 परिवारों को 40,000 रुपये की पहली किस्त जारी
पटना, 24 मार्च (हि.स.)। बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में सोमवार को विभागीय मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र के 75,295 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए 40,000 रुपये की पहली किस्त जारी की। इसके तहत 75,295 लाभार्थियों के लिए प्रथम किस्त की सहायता राशि 301.18 करोड़ रुपये जारी किया गया।
इस मौके पर मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिहार में 7,24,230 परिवारों को आवास की स्वीकृति हुई है। अब तक 6,300,49 लाभार्थियों को आवास योजना की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। जबकि तीनों किस्त अब तक 1,21,539 लाभार्थियों को जारी कर दी गई है। अब तक 50,409 आवास पूर्ण हो गए हैं। आज 75,295 लाभार्थियों को आवास योजना का प्रथम किस्त जारी किया गया है। समय-समय पर और दो किस्त जारी कर दिया जाएगा। आवास योजना के तहत कुल 1.20 लख रुपये की तीन किस्त में राशि आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। प्रथम किस्त जारी होने के 100 दिनों के भीतर आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर दोनों की जारी कर दिए जाएंगे।
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इसके अलावा लाभार्थियों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों के कुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपये भी दिए जाते हैं। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इन आवासों में शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12,000 की सहायता राशि भी दी जाती है। इसके लिए विभाग की ओर से स्क्रीनिंग चल रही है और अब तक आवास योजना के लिए 52 लाख 80 हजार लोगों का नाम शामिल हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी