प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास' के लक्ष्य के साथ सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर करें कार्य : डॉ जयसवाल


-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का विधायक खेमका ने किया स्वागत
पूर्णिया, 31 मार्च (हि.स.)।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के पूर्णिया आगमन विधायक विजय खेमका ने अंग वस्त्र से स्वागत किया । इस अवसर पर डॉ जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ आगामी चुनाव में राजग सरकार की वापसी प्रचंड बहुमत से सुनिश्चित करने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का लक्ष्य 'सबका साथ, सबका विकास' है और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील कि वे जनता से लगातार संवाद बनाए रखें और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ।
इस मौके पर सदर विधायक खेमका ने कहा कि पूर्णिया भाजपा का गढ़ है, तथा जिला में राजग सशक्त है । पूर्णिया सहित बिहार की जनता को राजग गठबंधन के विकास पर पूर्ण विश्वास है | केंद्र और बिहार की राजग सरकार में पूर्णिया के हर क्षेत्र में विकास हुआ है । बजट सत्र में पूर्णिया के विकास के लिए कई योजना स्वीकृत हुई है ।जिसका लाभ पूर्णिया की जनता को मिलेगा ।
विधायक खेमका ने कहा आगामी विधान सभा चुनाव में पूर्णिया सहित सभी विधान सभा में राजग की जीत सुनिश्चित है ।विधायक जनसंपर्क कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा सहित जिला मंडल के प्रमुख कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे |
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह