वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, भवन किया सील, मचा हड़कंप

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को भेलूपुर वार्ड में अवैध निर्माण को सील कर दिया। वहीं इसे पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
प्रवर्तन टीम ने विरेंद्र कुमार मालू की ओर से आराजी संख्या 442/4, मौजा-भदैनी, भवन संख्या बी-27/87-8 व बी-87/8 ए, चेतमणि चौराहा, थाना-भेलूपुर, जिला-वाराणसी में बिना स्वीकृत मानचित्र के तृतीय व चतुर्थ तल का निर्माण कार्य पूरा कर फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था। यह कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27, 28(1) एवं 28(11) के उल्लंघन में पाया गया।
इस पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता सोनू कुमार उपस्थित रहे।