वाराणसी :  मंडुवाडीह चौराहे पर गरजा बुलडोजर, ध्वस्त किए अवैध निर्माण 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह चौराहे से बनारस स्टेशन तक बनने वाले फ्लाईओवर के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार दोपहर 12 बजे लोक निर्माण विभाग की टीम ने मंडुवाडीह चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया। कार्य में बाधा बन रहे कुछ मकानों और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया। 

पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की टीम जब बुलडोजर लेकर पहुंची तो स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने कोई विरोध नहीं किया। अधिकारियों ने बताया कि शासन की ओर से इस फ्लाईओवर परियोजना को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, अब निर्माण कार्य की गति तेज कर दी गई है। 

मलबा हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी ताकि अप्रैल महीने से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो सके। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग अधिकारियों से पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान जाम भी लगा। कई लोगों ने निर्माण तोड़ने के लिए एक दिन का समय मांगा है। 

इसके अलावा कई अन्य निर्माण ढहाए गए। दुकानों के आगे पोर्च, आर्च और रैंप को तोड़ा गया। कई चाय वालों के स्थायी चूल्हे भी तोड़े गए। कुछ लोगों ने पहले से ही नई दीवार बना ली थी। जिसके आगे की पुरानी दीवारों को भी तोड़कर हटवाया गया।

Share this story

News Hub