अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर तेलियानाला घाट पर जागरूकता अभियान, लोगों को बताया वृक्षों का महत्व

वाराणसी। 137 सीईटीएफ 39 जीटीसी गंगा टास्क फोर्स के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर तेलियानाला घाट पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में कनिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनता और विभिन्न स्थानों से आए पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान लोगों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराया गया।
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस की थीम और उद्देश्य
137 गंगा टास्क फोर्स के अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2025 की थीम "वन और खाद्य पदार्थ" है, जो वनों, वैश्विक खाद्य सुरक्षा, पोषण और टिकाऊ आजीविका के बीच महत्वपूर्ण संबंध को दर्शाती है। इस दिन का उद्देश्य वनों के महत्व और उनकी सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (IDF) घोषित किया था, जिसके तहत हर साल वनों के संरक्षण और संवर्धन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
गंगा किनारे स्वच्छता और जन जागरुकता
नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में गंगा किनारे स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। विश्व जल दिवस के पूर्व इस अभियान में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मां गंगा की महत्ता और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। देशभर में इस दिन वनों और पेड़ों से जुड़ी गतिविधियों, जैसे वृक्षारोपण अभियान, को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाते हैं।
तेलियानाला घाट पर हुए इस कार्यक्रम में 137 गंगा टास्क फोर्स के नायब सूबेदार धनेश कुमार यादव, हवलदार राजेश शुक्ला, हवलदार मंजूर अहमद, स्थानीय नागरिक, पर्यटक और जवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान वनों के संरक्षण और गंगा स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया और यह संदेश दिया गया कि वनों का संरक्षण पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी अनिवार्य है।