कोरबा में पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज ठप, 114 सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांगा सचिव का कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा में पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज ठप, 114 सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांगा सचिव का कार्यभार


कोरबा, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोरबा में पंचायत सचिवों की हड़ताल से ग्रामीण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड के 114 सरपंचों ने आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सचिव का कार्यभार अपने हाथों में लेने की मांग की है।

सचिवों के हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायतों का रोज का कामकाज रुक गया है। सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। ग्रामीण अपनी समस्याएं सरपंचों के सामने रख रहे हैं, लेकिन सचिवों की अनुपस्थिति में समाधान नहीं हो पा रहा है। पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड के 114 सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

हड़ताल पर जाने से पहले सौंपना था कार्यभार

सरपंच सहतर सिंह ने कहा कि सचिवों को हड़ताल पर जाने से पहले कार्यभार सौंपना चाहिए था। प्रताप सिंह मरावी ने बताया कि तीन तारीख को शपथ ग्रहण हुआ और 17 तारीख से सचिव हड़ताल पर चले गए। पहले के कार्यकाल में सचिव नहीं होने पर रोजगार सहायकों को जिम्मेदारी दी जाती थी।

सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में कठिनाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मामला शासन स्तर का है। जिलास्तर के अधिकारी इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले सकते। सरपंचों का कहना है कि सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में कठिनाई हो रही है। प्रक्रियाओं की जानकारी सचिवों के पास होने से उनकी अनुपस्थिति में काम करना लगभग असंभव हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story

News Hub