शतरंज में स्वप्निल पटेल और कैरम में मनोज पाल जीते

WhatsApp Channel Join Now
शतरंज में स्वप्निल पटेल और कैरम में मनोज पाल जीते


शतरंज में स्वप्निल पटेल और कैरम में मनोज पाल जीते


झांसी, 3 अप्रैल (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में अंतर संकाय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों की शतरंज और कैरम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले गुरूवार काे खेलें गए। सभी मैचों में प्रतिभागियों के बीच रोमांचक तरीके से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही और प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

शतरंज के पहले सेमीफाइनल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आदित्य यादव ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के अभिषेक यादव को हराकर एवं दूसरे सेमीफाइनल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्वप्निल पटेल ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के ही सुयश तिवारी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल में स्वप्निल पटेल विजेता और आदित्य यादव उपविजेता रहे।

इसी क्रम में कैरम प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मनोज पाल मैकेनिकल इंजीनियरिंग के हेमंत कुमार को हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के अभिषेक यादव मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नयन नायक को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में मनोज पाल विजेता एवं अभिषेक यादव उपविजेता रहे।

निदेशक प्रो. डी के भट्ट एवं संकायाध्यक्ष प्रो. एम एम सिंह ने सभी विजेताओं और उपविजेताओं को बधाई दी। खेल समन्वयक डॉ सत्येन्द्र उपाध्याय ने सभी का आभार ज्ञापित किया। उन्हाेंने बताया कि छात्र छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 4 अप्रैल को होगा। इस दौरान प्रशांत सोलंकी, विशाल आर्य, जितेंद्र वर्मा, रजत कुशवाहा, धीरेन्द्र साहू, हर्ष मिश्रा, दर्शन आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story