स्मृतिकावार मेमोरियल के जरिए शहीदों की जीवन गाथा से प्रेरणा लेंगे युवा : जयवीर सिंह

WhatsApp Channel Join Now
स्मृतिकावार मेमोरियल के जरिए शहीदों की जीवन गाथा से प्रेरणा लेंगे युवा  : जयवीर सिंह


लखनऊ के कैंटोनमेंट स्थित स्मृतिका वार मेमोरियल में लाइट एण्ड साउण्ड शो की शुरूआत होगी लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के बलिदान और पराक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कैन्टोनमेंट क्षेत्र में स्थित स्मृतिकावार मेमोरियल में शीघ्र ही लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो की शुरूआत की जायेगी। यह पहल न केवल शहीदों को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और जागरूकता बढ़ाने का भी सशक्त माध्यम साबित होगी।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस परियोजना पर 8.95 करोड़ रूपये का खर्च आयेगा, जिसमें से 02 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी गयी है। वार मेमोरियल में लाइट एण्ड साउण्ड शो के माध्यम से शहीदों के जीवन तथा उनके द्वारा देश के लिए की गयी सेवाओं को दर्शाया जायेगा। दर्शक मनोरंजन के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना को आत्मसात कर सकेंगे।जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। एक नई पहल के तहत स्मृतिका वार मेमोरियल में लेजर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जाएगी। इस शो के माध्यम से पर्यटकों को ऐतिहासिक घटनाओं और वीरता की गाथाओं से अवगत कराया जाएगा, जिससे लखनऊ का पर्यटन और अधिक आकर्षक बनेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में पर्यटकों के लिए कई ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल हैं। पर्यटन विभाग नई पहल के माध्यम से दर्शकों को एक और मनोरंजन का केन्द्र देने की तैयारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub