धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ती है एकजुटता व खुशहाली: राहुल

WhatsApp Channel Join Now
धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ती है एकजुटता व खुशहाली: राहुल


- श्रीमद भागवत कथाओं के आयोजन में शामिल हुए कृषि मंत्री के पुत्र

मुरैना, 04 अप्रैल (हि.स.)। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीव का कल्याण संभव हो जाता है। भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा मिलता है और खुशहाली बढ़ती है। यह बात मप्र शासन के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के सुपुत्र राहुल सिंह कंषाना ने कही। वे शुक्रवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मृगपुरा पंचायत के मजरा लीलाधर का पुरा एवं एनएच-44 हाईवे किनारे सेल्सटैक्स बैरियर के नजदीक चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के आयोजनों में शामिल होने पहुंचे थे।

ग्राम लीलाधर का पुरा में कथा व्यास पं. श्यामसुंदर शास्त्री द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया जा रहा है। आयोजन में परीक्षत सत्यवती तहसीलदार सिंह परमार है। वहीं सेल्सटैक्स बैरियर के नजदीक हो रहे कथा के आयोजन में विख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। इस आयोजन में रामबाई-लेखराम सिंह परमार परीक्षत है। शुक्रवार को आयोजनों में शामिल होने पहुंचें कृषि मंत्री के सुपुत्र राहुल कंषाना ने कथा का श्रवण करने के बाद व्यासपीठ पर विराजमान कथाचार्यों से आर्शीवाद ग्रहण किया और क्षेत्र में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामनाएं कीं। इस मौके पर उनके साथ बच्चू सिंह कंषाना खासखेड़ा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, बबलू सरपंच नहरावली, एपी बारा, भोलू गुर्जर आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

Share this story