म्यांमार व थाईलैंड में भूकंप पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता, कहा- भारत हरसंभव मदद को तैयार

WhatsApp Channel Join Now
म्यांमार व थाईलैंड में भूकंप पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता, कहा- भारत हरसंभव मदद को तैयार


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story

News Hub