केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे


रायपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 04 अप्रैल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज यह जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि केंद्रीय गृहमंत्री 04 अप्रैल की शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगें। 05 अप्रैल शनिवार की सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे और मां दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके अलावा अमित शाह बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे। इसके बाद शाह नक्सल ऑपरेशन्स को अंजाम देने वाले बस्तर में कमांडर्स से मुलाकात करेंगे और रायपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक लेंगे ।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story

News Hub