पानीपत के गांव ताजपुर में युवती का अपहरण,गांव के युवक पर आरोप

WhatsApp Channel Join Now


पानीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के गांव ताजपुर में गांव के ही एक युवक पर सरेआम महिला का अपहरण करने का आरोप है। पति ने अपनी पत्नी को युवक के चंगुल से छुड़ाने की पुलिस से गुहार लगाई है। थाना बापौली में दी शिकायत में बिट्टू पुत्र कर्मवीर निवासी गांव ताजपुर ने बताया कि वह नहरवाई विभाग खूबडू झाल पर नौकरी करता है। रविवार को जब वह ड्यूटी पर था, तो गांव में करीब दो बजे उसकी पत्नी राखी बाडे़ में गाय का गोबर उठाने व चारा डालने गई हुई थी। बिट्टू का भाई मोनू उस समय बाडे़ में ही बनी अपनी दुकान पर मौजूद था। तभी गांव का एक युवक गौरव उसके भाई की दुकान पर आया व बिट्टू की पत्नी के बारे में गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए उसके बारे में पूछने लगा, जब मोनू ने उसका विरोध किया, तो गौरव ने उसके साथ गाली गलोच व मार पिटाई शुरू कर दी। जब राखी बीच बचाव के लिए आई, तो गौरव बदनीयती से उसको जबरदस्ती उठाकर ले गया। थाना बापौली एसएचओ ने बताया कि बिट्टू की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को गौरव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub