अखिलेश यादव पर दिए बयान को लेकर दिल्ली CM के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन, सिंह द्वार पर जमकर की नारेबाजी

वाराणसी। BHU के सिंह द्वार पर समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अखिलेश यादव पर विवादित बयान को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी की। दर्जनों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अपना बयान वापस लें।
छात्र नेता विवेक यादव ने कहा कि एक चैनल में बातचीत के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का अध्यक्ष अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ ग़लत बयान करना सिर्फ़ निंदनीय ही नहीं है, बल्कि रेखा गुप्ता अपनी कही हुई बात को वापस लें और चैनल के माध्यम से माफ़ी मांगें। समाजवादी छात्रसभा लोग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रनेता, छात्रसभा राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव के नेतृत्व में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के ख़िलाफ़ एक बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि अगर माफी नहीं बनती है तो हम लोग बीएचयू सिंह द्वार पर पुनः एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में छात्र सभा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय विमलेश यादव, राजू यादव, आदर्श गौतम, धीरेंद्र चौधरी, बृज पाल, गोलू यादव सहित दर्शनों की संख्या में छात्र नेता उपस्थित थे।
बता दें कि दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने एक चैनल से बातचीत में अखिलेश यादव को ‘टोंटी चोर’ कहा था। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी और उसके उपसंगठनों में आक्रोश है।