ईद पर अपनों से मिलने जा रहे युवक की हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
ईद पर अपनों से मिलने जा रहे युवक की हादसे में मौत


ईद पर अपनों से मिलने जा रहे युवक की हादसे में मौत


कानपुर, 31 मार्च (हि.स.)। अरौल थाना क्षेत्र में अपनों के साथ ईद मनाने आए युवक की सोमवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुमताज (18) अपने घर से रिश्तेदारों से मिलने कन्नौज जा रहा था कि तभी सड़क किनारे खड़े कंटेनर से उसकी बाइक टकरा गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अरौल स्थित धर्मशाला गांव में रहने वाले रईस पेशे से दर्जी है। कस्बे में ही छोटी सी दुकान भी है। उनका 18 वर्षीय बेटा मुमताज राजधानी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। इस बार उसने परिवार के साथ ईद मनाने की सोची थी। इसलिए कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर गांव आया था। सोमवार को मुमताज ईद की नमाज अदा कर अपने रिश्तेदारों से मिलने बाइक से कन्नौज जाने के लिए निकला था। अभी वह सरैया दस्तमखा गांव के समीप ही पहुंचा था। कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के एवज में उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि सड़क किनारे खड़े कंटेनर की वजह से यह हादसा हुआ है। जिसमें युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कंटेनर को जप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story

News Hub