नेपाल : सरकार के खिलाफ शिक्षक संगठनों का देशव्यापी प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल : सरकार के खिलाफ शिक्षक संगठनों का देशव्यापी प्रदर्शन


नेपाल : सरकार के खिलाफ शिक्षक संगठनों का देशव्यापी प्रदर्शन


काठमांडू, 02 अप्रैल (हि.स.)। सरकार की नीति के खिलाफ देशभर के शिक्षकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। राजधानी काठमांडू में हजारों शिक्षक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन में सहभागी हुए। संगठनों ने संसद से स्कूली शिक्षा विधेयक पारित करने की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है।

देशभर के शिक्षकों ने काठमांडू में नेपाली शिक्षक परिसंघ (सीएनटी) के आह्वान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें संसद से स्कूल शिक्षा विधेयक को जल्द पारित करने की मांग की गई। यह विधेयक वर्तमान में प्रतिनिधि सभा की शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी समिति में विचाराधीन है।

देशभर के शिक्षक सरकार से निराश हैं क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र हाल ही में विधेयक पारित किए बिना समाप्त हो गया है। सीएनटी के अधिकारियों का दावा है कि सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधेयक को लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

सीएनटी ने सरकार से पिछले समझौतों और सीएनटी के साथ समझ के अनुरूप विधेयक को मंजूरी देने का आग्रह किया है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक विधेयक को कानून में लागू नहीं किया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा।

सीएनटी की अध्यक्ष लक्ष्मी किशोर सुबेदी ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो अध्यादेश जारी करके भी विधेयक को लागू किया जाना चाहिए। शिक्षकों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story