'इडली कढ़ाई' की रिलीज डेट घोषित, धनुष का नया लुक आया सामने

WhatsApp Channel Join Now
'इडली कढ़ाई' की रिलीज डेट घोषित, धनुष का नया लुक आया सामने


'इडली कढ़ाई' की रिलीज डेट घोषित, धनुष का नया लुक आया सामने


'इडली कढ़ाई' की रिलीज डेट घोषित, धनुष का नया लुक आया सामने


धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इडली कढ़ाई' को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। पहले यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म एक अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह फिल्म धनुष की निर्देशक के रूप में तीसरी पेशकश है। इससे पहले उन्होंने 'पा पांडी' (2017) और 'रायन' (2024) जैसे प्रोजेक्ट्स का निर्देशन किया था। 'इडली कढ़ाई' में धनुष न केवल निर्देशन कर रहे हैं, बल्कि मुख्य भूमिका में भी नजर आएंगे।

धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इडली कढ़ाई' को लेकर फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अब यह फिल्म एक अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें धनुष पूरे जोश और मस्ती के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं, जो फिल्म के रंग-बिरंगे और जोशीले मिजाज़ की झलक देता है। 'इडली कढ़ाई' एक ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित इमोशनल ड्रामा है, जिसमें दर्शकों को एक बार फिर देखने को मिलेगा धनुष और नित्या मेनन की दिलचस्प केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस खास प्रोजेक्ट की कहानी खुद धनुष ने लिखी है और इसके निर्माण में भी उन्होंने आकाश भास्करन के साथ भागीदारी की है। फिल्म की रिलीज भले आगे कर दी गई हो, लेकिन ट्रेंडिंग पोस्टर और दिलचस्प टाइटल ने उत्साह को और बढ़ा दिया है।---------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story

News Hub