देवरिया : रोशनी से नहाया आसमान, देवरही माता मंदिर में हुई भव्य आतिशबाजी




देवरिया, 5 अप्रैल (हि.स.)।
अष्टमी तिथि पर सिद्धपीठ देवरही माता मंदिर में भव्य आतिशबाज़ी और महाआरती का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में आज देर शाम को सम्पन्न हुई।
मंदिर परिसर को आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया था । रात को हुई रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने आकाश को रोशनी से नहला दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जिला जज देवेंद्र सिंह, प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट देवरिया बद्री विशाल पांडेय एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महाआरती में भाग लिया ।
श्रद्धालुओं के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंदिर पहुँच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सहभागी बनने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
देवरही माता मंदिर परिसर में अष्टमी की रात आकाश रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।भव्य आतिशबाजी का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गया। मंदिर परिसर में आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चल रहे इस विशेष आयोजन का समापन 6 अप्रैल को प्रातः पूर्णाहुति हवन एवं पूजन के साथ होगा।
Also Read - एलडीए प्राधिकरण दिवस में सात प्रकरण निस्तारित
नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर में देवी के नौ स्वरूपों की झांकी सजायी गई है।
प्रतिदिन सायं 5 से सात श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं तदोपरांत भव्य आरती का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा, यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राजस्व व पुलिस विभाग की टीम द्वारा सहयोग सतत रूप से जारी है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, ईओ संजय तिवारी, तहसीलदार के के मिश्रा मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक